राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे देवघर : बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना, बाबा से मांगा आशीर्वाद
Edited By:
|
Updated :09 Sep, 2024, 03:45 PM(IST)
Reported By:
देवघर : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट पर संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग के द्वारा उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इसके बाद राज्यपाल सीधे बाबा मंदिर पहुंचे. बाबा मंदिर में पुरोहितों ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया. इसके बाद राज्यपाल बाबा मंदिर के गर्भगृह पहुंचकर भगवान बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि देश और राज्य की खुशहाली के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की है.