राजमहल से भाजपा के ताला मरांडी ने किया नामांकन : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा, ताला मरांडी की भारी मतों से होगी जीत
साहेबगंज : NDAके उम्मीदवार ताला मरांडी ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी हेमंत सती के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर पार्टी के नेता अमर बाउरी,सीमोन मालतो व अन्य उपस्थित रहे.
इस अवसर पर नामांकन बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प 400 के पार के साथ राजमहल के लोकसभा सीट भी होगी जहां कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष के विजय हांसदा के कार्यकाल से यहां की जनता खुश नहीं है और वह ताला मरांडी को जीताने के लिए आतुर है. अमर बाउरी ने कहा कि भारी मतों से एनडीए उम्मीदवार ताला मरांडी जीत हासिल करेंगे.
वहीं एक सवाल के जवाब में अमर बाउरी ने कहा कि जो नगद नगदी ईडी ने बरामद की है उसका जवाब कांग्रेस वालों को देना होगा. सिर्फ मंच साझा करने से काम नहीं चलेगा. यह बताना होगा कि जब्त रूपए व संपत्ति किसके थे.