Weather Alert : बिहार के इन 18 जिलों में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, हो जाएं सावधान


PATNA :बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो दशहरा के दौरान मेले का रंग बारिश की आफत से फीका पड़ सकता है। आसमान में मंडरा रहे बादल मेले की रौनक में खलल डाल सकते हैं। मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत अधिकतर जिलों में बारिश की आशंका जतायी है।
इन 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में बारिश होने की संभावना है।
मेघ-गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी
राजधानी पटना समेत 18 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ मेघ-गर्जन और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। हालांकि, अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नवादा जिले में रविवार को बारिश के आसार है। पूर्वानुमान में जिले के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षापात की संभावना व्यक्त की गई है। मेघ-गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील गई है।