BIG NEWS : बिहार में 22 IPS अधिकारियों को DIG में प्रमोशन, कुंदन कृष्णन बने डीजी

Edited By:  |
big news big news

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की गृह विभागके गलियारे से आ रही है. बिहार सरकार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS)के2012बैच के22अधिकारियों को नववर्ष का तोहफा देते हुए प्रोन्नति प्रदान की है.

इन अधिकारियों को प्रवर कोटि से पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG)कोटि में पदोन्नत किया गया है.

इस पदोन्नति के साथ ही उनका वेतनमान अब स्तर-13ए निर्धारित किया गया है.

यह आदेश1जनवरी2026या पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी माना जाएगा.

पदोन्नत होने वाले प्रमुख अधिकारियों की सूची

DIGके पद पर प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों की सूची में आकाश कुमार,

आनंद कुमार,

कुमार आशीष,

रवि रंजन कुमार

और दीपक रंजन सहित कुल 22 नाम शामिल हैं.

अन्य अधिकारियों में डॉ. इनायमुत हक मेंगनू,

आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह का नाम भी प्रमुख है.

यह पदोन्नति गृह विभाग द्वारा विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है.