पुलिसगिरी के साथ सामाजिक जिम्मेवारी : लावारिस और गरीब बच्चों को ABCD सिखाने में जुटे रेल SP और थानेदार

Edited By:  |
Reported By:
Rail SP and daroga engaged in teaching ABCD to orphan and poor children in Muzaffarpur Rail SP and daroga engaged in teaching ABCD to orphan and poor children in Muzaffarpur

MUZAFFARPUR:- रेलवे स्टेशन एवं आस-पास घूमने वाले लावारिस बच्चों को अब रेल पुलिस ककहरा और ABCD सिखा रही है..रेल पुलिस से जुड़े थानेदार से लेकर एसपी तक के अधिकारी लावारिश बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहें हैं.



लावारिस बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा पहल की गई है. विभिन्न प्लेटफार्म मिलने वाले लावारिस बच्चों और गरीब बच्चों के लिए फ्री में निशुल्क शिक्षा दी जा रही है.रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष खुद बच्चों को पढ़ाने में जुटे हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों को एबीसीडी सिखा रहे हैं. सबसे पहले ऐसे बच्चों की सूची तैयार की गई थीऔर अब इनके लिए पढाई की शुरुआत कर दी गई है.सभी को बैग,किताब,कॉपी और पठन पाठन से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई है.


रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रेल पुलिस पाठशाला की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुरुआत की गई है.ताकि जिन बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाई है.उन बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जा रही है.ताकि वह अच्छे नागरिक बन सके और अच्छी शिक्षा-दीक्षा ले सकें.आगे इन बच्चों का स्कूल में एडमिशन भी कराया जाएगा.ताकि यह बच्चे अपराध की दुनिया में न जा सके.इसके लिए पुलिस वाले शिक्षक के रूप में इन्हे पढ़ा लिखा कर शिक्षा का अलख जगाया जा सके.


Copy