Bihar : सुपौल-अररिया-गलगलिया रेलखंड पर जल्द शुरू होगी रेल सेवा, सांसद का बड़ा बयान, कहा : तेजी से हो रहा पुलों का निर्माण
SUPAUL :सुपौल-अररिया-गलगलिया रेलखंड पर सुपौल से पिपरा बाजार तक ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2025 तक शुरू होने की संभावना है। पिपरा-त्रिवेणीगंज के बीच पुल का निर्माण उससे पहले हो गया तो त्रिवेणीगंज तक भी 31 मार्च से ही ट्रेन परिचालन आरंभ हो सकता है।
सुपौल सांसद दिलेश्वर कमैत ने ये बातें कही हैं। इसे पिपरा-त्रिवेणीगंज सहित सुपौल जिले के रेलयात्रियों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि सुपौल-अररिया-गलगलिया नई रेल परियोजना के अधीन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सुपौल से पिपरा बाजार तक रेल पटरी बिछाने से लेकर पुल-पुलिया निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।
सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा है कि 31 मार्च 2025 से पहले सुपौल से पिपरा तक रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिपरा और त्रिवेणीगंज के बीच एक पुल का निर्माण तेज गति से चल रहा है। समय पर पुल निर्माण हो जाता है तो त्रिवेणीगंज तक भी रेल का परिचालन 31 मार्च तक आरंभ कर दिया जाएगा अन्यथा उसके दो महीने बाद जून तक त्रिवेणीगंज तक भी रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
फिलहाल 31 मार्च तक संभावित ट्रेन का परिचालन सुपौल से पिपरा तक किए जाने को लेकर नई रेल लाइन पर कार्य की गति बढ़ा दी गई है। इसे लेकर स्थानीय लोग काफी खुश दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार सुपौल-पिपरा रेलखंड पर ट्रेन की सिटी सुनने के लिए अबतक व्याकुल हैं।
उक्त रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू होने से लगभग 20 लाख से अधिक आबादी लाभांवित होगी। सुपौल के त्रिवेणीगंज, पिपरा सहित आसपास और अररिया जिले के रेलयात्रियों को भी बड़ी सहूलियत होगी। दरअसल, इस रूट में अब तक रेल सेवा शुरू होने की वजह से यात्रियों को बस, ऑटो या अन्य साधनों से ही लंबी व कम दूरी के लिए यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में आवागमन पर लोगों के खर्च भी अधिक होते हैं। ट्रेन परिचालन से आवाजाही सुलभ होने के साथ ही क्षेत्र में रोजगार के भी अवसर होंगे।