BIG NEWS : झंझारपुर-लौकहा रेलमार्ग पर रेल सेवा बहाल, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

Edited By:  |
Reported By:
Rail service restored again on Jhanjharpur Laukaha railway line Rail service restored again on Jhanjharpur Laukaha railway line

MADHUBANI : झंझारपुर-लौकहा रेलमार्ग पर आठ सालों के लंबे अंतराल के बाद ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान इस रेलमार्ग पर यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सेवाओं का उद्घाटन किया।

523 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना ने क्षेत्र के लोगों में खुशी का संचार किया है। खुटौना और लौकहा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं। सभी स्टेशन पर नवयुवक, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस और स्थानीय खुटौना पुलिस की तैनाती की गई थी, जिससे सुरक्षा का माहौल बना रहा। रेल अधिकारियों ने यात्रियों को ट्रेन ट्रैक से दूर रहने का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

रेलमार्ग की इस बहुप्रतीक्षित शुरुआत से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल है। वहीं, इस मौके पर झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर सांसद रामप्रीत मंडल सहित कई गणमान्य लोगों ने भी ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद लौकहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद संजीव साह सहित भारी संख्या में ग्रामीणों ने ट्रेन का स्वागत किया।