रिहायशी इलाक़े में घुसा विशालकाय अजगर : वनकर्मियों को रेस्क्यू में आई नानी की याद, वीडियो वायरल
बगहा : खबर है बगहा से जहां मनरेगा योजना के अंतर्गत एक पोईन की सफाई कर रहे मजदूरों में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब उन्हें एक विशालकाय अजगर नजर आया। अजगर को देख सभी मजदुर डर कर पीछे हट गए। वहीँ सूचना पर पहुंची वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया।
मामला बगहा के रामनगर से है जहाँ रामनगर प्रखंड के सोनखर पंचायत के बिरता सरेह में मनरेगा योजना के अंतर्गत एक पोईन की सफाई चल रही थी। इसी दौरान मजदूरों को एक अजगर दिखा जिसे देखने के बाद मजदूर ने डर से काम छोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विबाहग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू शूरू किया।
हालांकि विशालकाय अजगर को देख वन कर्मियों की हालत भी ख़राब हो गई। घंटों मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर की लम्बाई करबी 8 से 10 फिट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह अजगर काफी फुर्तीला बताया जा रहा है।