नक्सलियों ने मचाया कोहराम : कंस्ट्रक्शन साइट पर बोला धावा, 1 पोकलेन और 4 ट्रैक्टर को किया आग के हवाले


लातेहार:लातेहार जिला में विकास विरोधी माओवादियों ने बीती रात्रि जमकर कोहराम मचाया है। इस दौरान कंस्ट्रक्शन साइट पर धावा बोल एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दी है।
पूरा मामला जिले के महुआडांड़ थाना अंतर्गत सरनाडीह इलाके की है।
जानकारी के अनुसार सरनाडीह गांव अंतर्गत बूढ़ा नदी में पुल निर्माण कार्य जारी है। इसी दौरान बीते रात्रि हरवे हथियार से लैस होकर नक्सली साइट पर धावा बोल कर्मियों को कब्जे में लिया और वाहनों को बारी-बारी से आग के हवाले कर दिये। साथ ही कार्य बंद करने के चेतावनी देकर जंगल की ओर भाग निकले।
इधर मामले की सूचना के साथ महुआडांड़ थानेदार आशुतोष यादव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। बताते चलें कि उक्त इलाका बूढ़ा पहाड़ से सटा है। जिसे बीते दिनों नक्सल मुक्त होने की घोषणा की गयी है। इधर घटना के बाद से कर्मियों के साथ दहशत व्याप्त है।