एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई : 3 सोना चांदी की दुकान में छापेमारी; आभूषण बरामद

Edited By:  |
Raid in 3 gold and silver shops; Jewellery recovered Raid in 3 gold and silver shops; Jewellery recovered

वैशाली:-बिहार एसटीएफ के द्वारा गुरुवार की देर रात से3 सोना चांदी की दुकान में छापेमारी की गई। मामला बीते वर्ष समस्तीपुर जिले के काशीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करीब 5 करोड़ के सोना और 20 लख रुपए नगद लूट का है। मिली जानकारी के अनुसार संबंधित लूट कांड मामले में पूर्व के बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी उसकी बहन की शादी के क्रम में हाजीपुर के मैरिज हॉल से हुई थी।


लूटकांड मामले में बिदुपुर के खिलवत गांव के कर्मवीर और मथुरा गोपालपुर गांव के रॉबस हिस्ट्री सीटर अपराधी की गिरफ्तारी और500 ग्राम सोना लूट का बिट्टू के घर से मिला था। एसटीएफ द्वारा मामले में और खुलासा करते हुए गुरुवार की रात को कार्रवाई की गई है। जिसमें बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट न्यू सौरभ ज्वेलर्स के दुकानदार सौरभ की गिरफ्तारी हुई है। सौरभ की दुकान से लूट के सोना और कीमती सामान की बरामद हुई है। सौरभ की दुकान से100 मीटर दूर स्थित कृष्ण देव ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार दो दुकान पर एसटीएफ द्वारा कार्रवाई की गई है। कृष्ण देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र शाह को भी हिरासत में ले लिया गया है। एसटीएफ के अधिकारियों ने कुछ बताने से मना किया है। अधिकारी ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है।