Bihar News : राजस्थान से पिंडदान करने आए वृद्ध की बोधगया में मौत, पिछले कई दिनों से चल रहा था बीमार

Edited By:  |
bihar news bihar news

गयाजी: राजस्थान से पिंडदान करने आए75वर्षीय वृद्ध की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई. मृतक की पहचान रामजीवन जाट के रूप में की गई है जो राजस्थान के टोंक जिला के तेरपुरा गांव का रहने वाला था.

बताया जा रहा है कि मृतक रामजीवन जाट पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया गया है. वहीं मृतक के ग्रुप में कुल 60 लोग पिंडदान के लिए गया जी आये हुए थे. ये सभी बोधगया के निगमा बौद्ध मठ में ठहरे हुए थे. इनके ग्रुप के मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि कल उनका बीपी लो हो गया था जिसके बाद उन्हें डॉक्टर को दिखाया गया था. इसके बाद वो ठीक हो गए थे. लेकिन आज अचानक फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गया. मौत की खबर मृतक के परिजनों को दिया गया जिसके बाद उनका बेटा यहां पहुंचा और उनके पार्थिव शरीर को अपने साथ वापस राजस्थान ले जाया गया.