Raid : रांची के चर्चित CA नरेश केजरीवाल के कई ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

Edited By:  |
raid raid

रांची : बड़ी खबर झारखंड से है जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची के चर्चित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) नरेश केजरीवाल के ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी ने इस CA के ठिकानों पर PMLA के बदले Foreign Exchange Management Act (FEMA) के तहत रेड मारी है.

झारखंड में ईडी द्वाराFEMAके तहत की जाने वाली यह पहली छापेमारी है. ईडी ने मंगलवार सुबह करीब 6 बजे नरेश केजरीवाल व उनके पारिवारिक सदस्यों के रांची,मुंबई और सूरत समेत कुल15ठिकानों पर छापा मारा है. ईडी ने रांची में केजरीवाल के चर्च कंप्लेक्स स्थित कार्यालय सहित आवासीय ठिकानों को छापामारी के दायरे में शामिल किया है. ईडी ने नरेश केजरीवाल के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर इस मामले मेंFEMAके तहत जांच शुरू की थी. ईडी द्वारा की गयी प्रारंभिक जांच के दौरान केरजीवाल द्वारा विदेशों में धन निवेश किये जाने के सबूत मिले हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--