Raid : मोतिहारी और रक्सौल में जमीन कारोबारी के घर EOU की टीम कर रही छापेमारी

Edited By:  |
raid raid

मोतिहारी : बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से है जहाँ मोतिहारी और रक्सौल में एक साथ केंद्रीय एजेंसी और आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी और केंद्रीय एजेंसी की टीम मोतिहारी के पतौरा स्थित जमीन कारोबारी नीरज सिंह के आवास पहुंची.

बताया जा रहा है कि व्यवसायी नीरज कुमार सिंह के आवास पर केंद्रीय एजेंसी और आर्थिक अपराध इकाई की टीम द्वारा लगभग 3 घंटे से छापेमारी चल रही है. नीरज कुमार सिंह जमीन से जुड़े कारोबार के साथ-साथ एक बड़े व्यवसायी भी हैं और आर्थिक अपराध इकाई की नजर इन पर थी. ये काफी कम समय में जमीन कारोबार से जुड़कर अकूत सम्पति बनाई है. वहीं शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम स्थानीय थाना की पुलिस के साथ नीरज सिंह के आवास पहुंची जहां जांच कर रही है. वहीं रक्सौल के एक बड़े व्यवसायी अजय मस्करा के घर पर भी केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी चल रही है.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--