राहुल गांधी का धुआंधार चुनावी सभा : किशनगंज के बहादुरगंज में कहा-महागठबंधन जोड़ने की बात करता, मोदी और बीजेपी तोड़ने का कर रहे काम
किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार के अंतिम दिन रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने सीमांचल जिले के किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के बहादुरगंज के रसल हाईस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा किया. उन्होंने चुनावी सभा में एनडीए सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन हर धर्म और हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, जबकि मोदी और बीजेपी के लोग देश को बांटने और तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान करीब 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की, जिसका उद्देश्य था देश में मोहब्बत, भाईचारा और एकता का संदेश देना. उन्होंने कहा, मैंने नफरत की इस बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, ताकि हर धर्म और समुदाय के लोग एकजुट होकर देश को मजबूत बना सकें. उन्होंने बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, अपराध और पलायन जैसे मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
राहुल गांधी ने वादा किया कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर वर्ग के लोगों के लिए समान अवसर और विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी और राहुल गांधी के भाषण के दौरान लोगों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है, और वह बदलाव महागठबंधन के रूप में आएगा.
किशनगंज से शंभु कुमार की रिपोर्ट---





