Rahul Gandhi : एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे है राहुल गांधी, जाने उनका पूरा सियासी प्लान


पटना। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस कड़ी में राहुल गांधी एक बार फिर बिहार आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 15 मई को बिहार आ सकते हैं।जहां पटना और दरभंगा में उनके अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं। खास बात यह है कि बीते 5 महीनों में उनका चौथा बिहार दौरा होगा। उनके इस यात्रा से कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
दरभंगा में जनसभा को करेंगे संबोधित
पटना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह जनता से सीधा संवाद भी करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी पार्टी की चुनावी प्राथमिकताओं, मुद्दों और विजन को जनता से साझा करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस जनसभा में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति और भाजपा की नीतियों पर भी राहुल गांधी जनता के सामने कांग्रेस का पक्ष रखेंगे।
बीते 5 महीने में राहुल गांधी का चौथी बार बिहार दौरा
इधर, कांग्रेस ने भी बिहार चुनाव को लेकर जोर शोर से लग गई है। पार्टी ने जिला और प्रखंड स्तर तक सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी का बीते 5 महीने में चौथी बार बिहार आ रहे है। बता दे 7 अप्रैल को बेगूसराय में कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए थे। 5 फरवरी को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित दलित नेता दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में शामिल होने बिहार पहुंचे थे। इससे पहले 18 जनवरी को पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में भी हिस्सा लिया। उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
महागठबंधन में सीट बंटवारे और CM फेस को लेकर असमंजस की स्थिति
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सियासी घमासान तेज हो गया है। छोटे दल ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं, जिससे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। अब तक महागठबंधन की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन न सीटों का अंतिम फैसला हुआ है और न ही मुख्यमंत्री चेहरे पर सहमति बनी है। समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं, जिससे गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।