CWC Meeting : राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के लिए पहुंचे पटना

Edited By:  |
Rahul Gandhi arrives in Patna for Congress Working Committee meeting Rahul Gandhi arrives in Patna for Congress Working Committee meeting

पटना:- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम के लिए हुए रवाना ।बैठक को लेकर कांग्रेसी बहुत उत्साहित हैं। काग्रेस दफ्तर सदाक़त आश्रम पूरी तरह से सज चुका है।


बता दे किबिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरा दमखम झोंक दिया है. पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होनी है।बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय की जाएगी।बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवारू और देशभर से हमारे वरिष्ठ नेतागण इस कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे।इस बार राहुल गांधी के एजेंडे पर अति पिछड़ा जाति है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में ‘‘वोट चोरी'' और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ सहित राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।