रफ्तार का कहर : रांची-टाटा राजमार्ग पर कार की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार कार ने बाइकसवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजीव कुमार अपनी बाइक से तमाड़ से चौका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयानक था कि राजीव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक राजीव कुमार महतो ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पोलासडीह का रहनेवाला था. घटना के बाद सूचना मिलने पर तमाड़ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई.
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया. आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर हंगामा भी किया,जिसे तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार द्वारा समझा-बुझाकर शांत कराया गया.