रफ्तार का कहर : नशे में धुत बोलेरो चालक ने लगातार 3 बाइकों में मारी टक्कर, दुर्घटना में 5 घायल, अस्पताल में भर्ती
रांची: बड़ी खबर रांची से जहांखलारी कोयलांचल क्षेत्र में नशे में धुत बोलेरो चालक ने लगातार एक के बाद एक तीन मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. घटना में 2 सीसीएल कर्मचारी समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सीसीएल के पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि खलारी कोयलांचल क्षेत्र में शराब के नशे में बोलेरो चालक ने लगातार 3 बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गये. घायलों में सीसीएल कर्मचारी सह यूनियन प्रतिनिधि कामेश्वर राम,मेकेनिकल फीटर महेंद्र प्रसाद,किसान का काम करने वाले चैतु महतो,विजय महतो और संतोष विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं. घटना के बाद बोलेरो चालक भागने में सफल रहा.
घटना स्थल पर पहुंचे पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार और सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.