शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा : बजट सत्र के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों की समीक्षा करेगी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
Edited By:
|
Updated :04 Apr, 2025, 06:36 PM(IST)
रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा बजट सत्र के दौरान सदन में विधायकों द्वारा उठाए गए सवाल पर शिक्षा विभाग सक्रिय है. सदन में विधायकों द्वारा जो सवाल उठाएं गए हैं, उसकी समीक्षा करेंगे. इसको लेकर हमारा विभाग धरातल पर उतरने का काम करेंगे.
विभाग द्वारा सभी सवाल को लेकर समीक्षा किया जाएगा. विभाग द्वारा कैसे काम करती है. चुंकि साठ से ज्यादा सवाल उठाए गए हैं. बजट सत्र के दौरान जो बैठक हुई है, उसमें विभाग की ओर से जो जवाब दिया गया है उससे संबंधित सवालों को लेकर क्षेत्रीय विधायकों के क्षेत्र में भी जानकारी इकट्ठा करेगी.