रफ्तार का कहर : धनबाद में तेज रफ्तार कार ने ट्रक एवं पिकअप वैन में मारी टक्कर, 9 लोग घायल
धनबाद :बड़ी खबर धनबाद से है जहां गोविन्दपुर थाना क्षेत्र केNH-19 पर 4 वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में कुल 9 व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिएSNMMCHभेजा जहां सभी का इलाज जारी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बीच बाजार के समीपNH19 पर तेज रफ्तार मारुति कार,ट्रक एवं पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई. घटना में कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद कुछ समय के लिए चीख पुकार और अफरा तफरी मच गयी. ये सभी गाड़ियां कोलकाता लेन पर निरसा की ओर जा रही थी. इसी दौरान बीच बाजार के समीप इको वाहन के द्वारा अचानक ब्रेक मारने पर पीछे से आ रही सभी वाहन अनियंत्रित होकर सीधे एक दूसरे से टकराते चले गये. घटना के तुरंत बाद गोबिंदपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य करते हुए वाहनों में दबे सभी नौ लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला एवं इलाज के लिएSNMMCHभेज दिया. सभी घायल लोग बिहार के गया एवं बंगाल के बताए जा रहे हैं.
गोविंदपुर, धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट--