रफ्तार का कहर : सारठ में सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, घटना से सनसनी
Edited By:
|
Updated :06 Feb, 2024, 01:46 PM(IST)
Reported By:
सारठ : बड़ी खबर देवघर के सारठ से है जहां थाना क्षेत्र के सारठ- चितरा बायपास सड़क पर सिंघवाटांड़ जंगल के पास पत्थर क्रेसर के नजदीक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में घटना स्थल पर ही 2 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई .
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात खागा थाना क्षेत्र के महेसबथान गांव निवासी कॉंग्रेस यादव और गजियाडीह गांव के बढ़ईय टोला निवासी झकसु राणा काम कर वापस अपने घर आ रहा था. इसी दौरान सिंघवाटांड़ जंगल के पास तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सारठ पुलिस द्वारा दोनों युवकों को सारठ सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.