रफ्तार का कहर : चाईबासा में टाटा मैजिक वाहन पलटने से 6 से अधिक लोग घायल, 4 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां चाईबासा-रांची मुख्यमार्ग NH-75 के एस मोड़ के पास टाटा मैजिक सवारी गाड़ी पलटने से आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल एवं कुछ घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया.
बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर प्रखंड के कुली तोरण पंचायत से एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी चाईबासा की ओर रोबगा गांव से तांतनगर प्रखंड के उलीडीह गांव एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रही थी. वाहन में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. चाईबासा आने के क्रम में एस मोड़ के पास टाटा मैजिक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से कुछ घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल तथा कुछ घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में गाड़ी के खलासी की स्थिति काफी नाजुक है. उसके साथ अन्य तीन लोगों की भी हालत गंभीर है.