प्यास बुझाने के चक्कर में गंवाये जान : पलामू में कुएं में डूबने से 35 बंदरों की मौत, घटना से इलाके में दहशत

Edited By:  |
pyas bujhane ke chakkar mai ganwaye jaan pyas bujhane ke chakkar mai ganwaye jaan

पलामू : बड़ी खबर झारखंड के पलामू से है जहां पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ गांव में रविवार को कुएं से 35 से अधिक बंदरों का शव मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सभी बंदर प्यास बुझाने के लिए कुआं में नीचे उतरे थे और उनकी मौत हो गई. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के अनुसार पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ गांव में रविवार की शाम कुछ चरवाहे जंगल में गए थे. इसी दौरान उन्हें कुछ दुर्गंध महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने इधर-उधर देखा तो पास में ही एक कुआं से दुर्गंध आ रही थी. जब वे कुएं के पास गया तो देखा कि अंदर पानी पर बंदरों के शव पड़े थे. सभी बंदरों की मौत कब हुई,इसकी जानकारी किसी ग्रामीण को नहीं हुई है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह घटना बुधवार या गुरुवार को हो सकती है. घटना के बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर सभी शव को कुएं से निकाला और जांच की जा रही है. बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद जंगल में दफनाने का काम किया जाएगा. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गांव से कुछ दूरी पर डैम है. लेकिन उस डैम में पानी नहीं है. इलाके में पानी का संकट भी है. जिस कुएं में बंदरों की मौत हुई है.

आपको बता दें कि भीषण गर्मी के कारण जंगल के लगभग सभी जल स्रोत सूख गए हैं. ऐसे में पानी की तलाश में जंगली जानवर लगातार इधर-उधर भटक रहे हैं . यदि वन विभाग के द्वारा समय रहते वन्य प्राणियों के विचरण क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की गई होती तो शायद यह बड़ी घटना नहीं होती. एक तरफ वन विभाग पांकी प्रखंड के जंगलों में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर वृक्षारोपण कर रही है. वहीं दूसरी तरफ वन्य प्राणियों के लिए पानी मुहैया कराने को लेकर कोई विशेष पहल नहीं कर रही है जो बेहद दुर्भाग्य की बात है.