पूर्व विधायक सर्यदेव सिंह की पुण्यतिथि 15 जून को : भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित के लिए लोगों को किया आमंत्रित

Edited By:  |
purwa vidhayak suryadev singh ki punyatithi 15 june ko purwa vidhayak suryadev singh ki punyatithi 15 june ko

धनबाद : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 15 जून को पूर्व झरिया विधायक और मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के 33 वें पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित होने का अनुमान है.

दिग्गज मज़दूर नेता से लेकर आम मजदूर उन्हें अपना मसीहा मानते हैं. साथ ही एक विधायक के रूप में उन्होंने झरिया के लोगों के विकास और उनके हित के लिए काम किया. हमेशा उन्होंने गरीबों और मजदूरों के हक़ के लिए आवाज़ उठाया.

आज हर जुवान पर कोयला मजदूरों के मसीहा की बात करे तो हर एक के मुंह में सूर्यदेव सिंह का ही नाम आता है. गरीब मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए वे हमेशा लड़ने वाले नेता थे. आज भी लाखों लोगों के दिलों में उनकी एक अलग छवि है. एक किसान परिवार में जन्मे सूर्यदेव सिंह मजदूरों के दिलों पर राज करने लगे थे. पिछले 33 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि पर मजदूरों के लिए खास होता है. ज़ब लोग उन्हें याद कर अश्रुपूरित आँखों से उन्हें याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं. हर वर्ष सैंकड़ों की संख्या में मजदूर व यूनियन के कार्यकर्ता 15 जून को उनके पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक जगह जुटते हैं.

अपने ससुर के 33 वीं पुण्यतिथि को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह ने कोयलांचल की जनता से अपील की है कि दिनांक 15 जून को कतरास मोड़ चौक स्थित स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम करें. साथ ही अपने क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट ---