पूर्व विधायक संजीव सिंह को लाया गया रिम्स : जेल वार्ड में गिरने के बाद संजीव सिंह एसएनएमएमसीएच धनबाद में थे भर्ती
रांची : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह को इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. 2017 में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या मामले में पूर्व विधायक संजीव सिंह आरोपी हैं.
बता दें कि10जुलाई को जेल के वार्ड में कुर्सी से गिर जाने के दौरान संजीव सिंह चोटिल हो गए थे. चोटिल होने के बाद संजीव सिंह का इलाज धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद संजीव सिंह को यहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया है.
गौरतलब है कि 2017 में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नीरज सिंह हत्या मामले में नीरज सिंह के चचेरे भाई और झरिया से बीजेपी के पूर्व विधायक को मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. नीरज सिंह के भाई के आवेदन पर संजीव सिंह के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद संजीव सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. आपको बता दें कि संजीव सिंह हाल ही में अदालत से अपनी इच्छा मृत्यु की मांग की थी.