भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को वनडे मैच : खिलाड़ियों का रांची पहुंचना शुरु, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह समेत कई खिलाड़ी पहुंचे रांची

Edited By:  |
Reported By:
bharat-dakshin africa ke beech 30 novamber ko oneday match bharat-dakshin africa ke beech 30 novamber ko oneday match

रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए रांची में खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया है. अभी-अभी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा रांची पहुंच चुके हैं.

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा. इसको लेकर आज से खिलाड़ियों का आना शुरु हो गया है. अभी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा रांची पहुंचे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आगमन को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. रांची पुलिस के द्वारा एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम तो किए ही हैं. साथ ही खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से सुरक्षित होटल पहुंचने के लिए विशेष कारकेड का इंतजाम किया गया है.