नवादा में साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ : SIT टीम ने 3 आरोपियों को दबोचा, कई मोबाइल बरामद
नवादा : बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां जिले की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT)ने साइबर अपराधियों के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसआईटी टीम ने 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव का है,जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. टीम ने मौके से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा है.
SITटीम के अनुसार,गिरफ्तार आरोपी लोगों से फाइनेंस और लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते थे. इनके कब्जे से दो स्मार्टफोन,एक कीपैड मोबाइल,और एकATMकार्ड बरामद किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी हैं:
1. राजीव कुमार,उम्र21वर्ष,पिता अरुण कुमार–निवासी भवानी बीघा,वर्सीलिगंज
2. राकेश कुमार,उम्र33वर्ष,पिता सिद्धेश्वर प्रसाद–भवानी बीघा,वर्सीलिगंज
3. पिंटू कुमार,उम्र35वर्ष,पिता सिद्धेश्वर प्रसाद–वही पता
पुलिस की स्पेशल टीम में साइबर थाना नवादा औरSITटीम के कई अधिकारी शामिल थे. सभी आरोपियों परIPCकी कई गंभीर धाराओं के साथ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
नवादा से दिनेशकुमारकी रिपोर्ट--





