पूर्व विधायक दंपति को मिली उम्रकैद की सजा : सासाराम ADJ-3 कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
purv vidhayak dampati ko mili umrakaid ki saja purv vidhayak dampati ko mili umrakaid ki saja

सासाराम : बुधवार के दिन सासाराम के ADJ-3 की कोर्ट ने बिक्रमगंज के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह तथा उनकी पत्नी कुसुम देवी को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही 60 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

बता दें कि वर्ष 2017 में बिक्रमगंज के तेंदुनी में सलेहा खातून नामक एक बच्ची की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में वादी मुन्ना कुमार ने मामला दर्ज कराया था। इस मामले में एडीजे तीन के अदालत ने पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह तथा उनकी पत्नी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। जानकारी मिल रही है कि आपसी रंजिश में पूर्व विधायक पर फायरिंग का आरोप था। इस मामले में वे तथा उनकी पत्नी को दोषी करार दी गई थी। जिसके बाद सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए एडीजे-3 राजेश कुमार बच्चन की कोर्ट ने मामले में अन्य 3 आरोपियों को रिहा कर दिया। जबकि विधायक एवं उनकी पत्नी को उम्र कैद की सजा सुनाई।

वहीँ पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज थाना में 84 / 2017 मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आज सजा सुनाई गई है। बता दें कि ADJ-3 का कोट सांसद विधायक के लिए विशेष रूप से बनाई गई है।


Copy