पूर्णिया में अगलगी से हाहाकार : कई घर जलकर राख, झुलसने से बच्ची की हुई मौत
पूर्णिया : दीपावली के त्योहार पर जहां पूर्णिया के लोगो का उत्साह चरम पर था वहीँ कई जगह हुई भीषण आग लगी ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया। जिले के कई जगहों पर अगलगी की घटना से सनसनी फ़ैल गई है। इस अगलगी में लाखों रुपयों के नुकसान के साथ साथ एक मासूम की भी दर्दनाक मौक हो गई।
शहर के कृत्यानंद नगर थाना के गोकुलपुर वार्ड नंबर 13 स्थित कई घर में बीती रात अचानक आग लग गई। गोकुलपुर के मुखिया नीरज मेहता ने कहा कि आग लगने के कारण करीब 10 घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में 3 साल की एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गई। वहीं कई मवेशी भी झुलस गए।
वहीँ धमदाहा थाना के नीरपुर गांव में भी लगी भीषण आग में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इलाके के अमौर के ढोडिया गांव में भी पटाखा से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी मिल रही है कि इस अगलगी में लाखो का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।