पूर्णिया में दिल दहला देने वाली घटना : प्रेम प्रसंग में कलयुगी मां ने की 2 बच्ची की हत्या, प्रेमी की भी संदिग्ध मौत, घटना से इलाके में सनसनी
पूर्णिया : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां प्रेम प्रसंग में कलयुगी मां ने अपने ही दो बेटी की हत्या कर दी है. वहीं प्रेमी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. प्रेमी रिश्ते में महिला की भांजा लगते हैं. मौत के बाद गांव में हाहाकार मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना स्थल से पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि कातिल मां खुद दो मासूम बच्चे की हत्या करने की बात कबूल की है. घटना पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के आमगाछी पंचायत के कनौली बलवा टोली की है. मृतकों में मो. अख्तर के पुत्री साजिया (4वर्ष) और दिल आरा(02वर्ष) और रैली बलुआ टोली शेख जाकिर के पुत्र मो तौकीर (16वर्ष) है.
घटना के संबंध में हत्या के आरोपी महिला ने बताया कि मेरा भांजा से दो-तीन माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं मेरा पति पंजाब कमाने के लिए गया है. सोमवार देर रात में हम सब खाना खा कर सोने के लिए चली गई. इसी दौरान मेरा प्रेमी यानी भांजा मो. तौकीर हमको फोन किया और हमको बुलाया. हम उसके पास गया. उसके बाद पहले मेरे साथ गलत काम किया. गलत काम करने के बाद दोनों ने मिलकर दोनों बच्चे को गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद युवक ने अब हम भी नहीं जिएंगे हमको भी मार दो, नहीं तो मेरा भाई और परिजन क्या बोलेंगे. वहीं महिला बोली हमको जीना है अभी. उसके बाद युवक खुद ही फांसी लगा लिया जिससे दो बच्चा सहित तीनों की मौत हो गई. मौत के बाद महिला खुद अपने पिता को तीन बजे सुबह ही बोली की हत्या हो गया. उसके बाद पिता के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और आरोपी महिला को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मृतक युवक के बड़े भाई मुजफ्फर ने बताया कि मेरे भाई की साजिश के साथ हत्या की गई है. मेरा भाई की खुदकुशी नहीं हुई है बल्कि कुछ लोगों ने मिलकर मार दिया है. घटना के संबंध में बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की हत्या करने की बात स्वीकार की है. वहीं युवक प्रथमदृष्टा आत्महत्या किया है. तीनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं महिला के देवर को भी हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार महिला से थाने में पूछताछ की जा रही है.