क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन में पूर्णिया SP : बड़े लूटकांड को अंजाम देने वाले अंतर्जिला गिरोह का किया खुलासा, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
PURNIA :क्राइम कंट्रोल को लेकर पूर्णिया पुलिस एक्टिव है। जी हां, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूर्णिया के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा लगातार एक्शन में हैं। इसी कड़ी में एकबार फिर पूर्णिया पुलिस ने लूटकांड का बड़ा खुलासा किया है और हथियार के साथ अपराधी को धर-दबोचा है।
क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन में पूर्णिया SP
पूर्णिया पुलिस के मुताबिक 29 जनवरी को रुपेश्वरी ओपी क्षेत्र के डिवरा रोड में एक व्यापारी से तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एक लाख रुपये के साथ-साथ आधार कार्ड लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अख्तियार करने वाले पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने जांबाज ऑफिसर्स की एक टीम गठित की। बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार और रूपेश्वरी ओपी अध्यक्ष सुष्मिता कुमार को इस SIT में शामिल किया गया।
बड़े लूटकांड का खुलासा
जिले के पुलिस कप्तान के इस एक्शन का नतीजा भी जल्द ही सामने आ गया, जब 5 फरवरी की रात में गठित टीम द्वारा लादूगढ़ स्थित हटिया टोल में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और साथ में लूटे गये 3500 रुपये नगद के साथ आधार कार्ड भी बरामद किया गया। साथ ही दो मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई।
गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार की संलिप्तता
अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल लाइनर और घटना में शामिल अन्य सदस्यों का भी खुलासा किया गया है। साथ ही अभियुक्त हलचल कुमार और सरोज कुमार से पूछताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि इन अभियुक्तों द्वारा अंतर्जिला लूटपाट को अंजाम देने के लिए एक गिरोह बनाया गया है। इस गिरोह द्वारा पूणियां में 03, मधेपुरा में 05 और सहरसा में 05 समेत 13 लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
इसके साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि अभियुक्त हलचल कुमार और सरोज कुमार अलग-अलग जिले के 10 लूटपाट कांडों में वांछित हैं। फिलहाल गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है।