बिहार के लिये सम्मान की बात : पूर्णिया सीमेन स्टेशन को मिला ग्रेड A, केन्द्रीय मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव को किया सम्मानित

Edited By:  |
Purnia Seaman Station got Grade A Purnia Seaman Station got Grade A

भुवनेश्वर : केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा पंचायती राज के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भुवनेश्वर में बैठक की. यहां लोक सेवा भवन के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय मानसून बैठक का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में पूर्णिया सीमेन स्टेशन को भारत सरकार की ओर से ए ग्रेड सीमेन स्टेशन के रूप में वर्गीकृत किया गया. इसके लिये पशु एवं मत्सय संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्षमी को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया. मंत्री ललन सिंह और ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उन्हे सम्मानित किया. इस मौके पर बिहार सरकार में शामिल पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी भी उपस्थित रहीं.

पूर्णिया सीमेन स्टेशन राज्य का पहला आधुनिक सीमेन उत्पादन केन्द्र है, जिसमें अत्याधिक आधुनिक सांढ़ शेड, सीमेन प्रसंस्करण प्रयोगशाला, गुणवत्ता नियंत्रण विभाग और चारा उत्पादन इकाइयां है. राष्टीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायता से पूर्णिया में सीमेन स्टेशन की स्थापना की गई थी. और इसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया था. वर्तमान में इसका संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. अब यह ए श्रेणी का सीमने स्टेशन है.

मॉनसून बैठक का उदेश्य केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की अपेक्षाओं को सामने लाना है. जिससे जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन के लिये एक अभिसरण रूपरेखा तैयार किया जा सके. योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर परिणामों और सुधारों पर चर्चा की जा सके. राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पशुपालन मंत्रि संबंधित अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.