पूर्णिया में 1800 लीटर शराब जब्त : बंगाल से लाई जा रही थी शराब, 3 गिरफ्तार


बड़ी खबर आ रही है बिहार के पूर्णिया जिले से जहाँ नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद ही 1800 लीटर शराब पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये शराब पश्चिम बंगाल से ट्रक में लोड कर मोतिहारी ले जाया जा रहा था। शराब माफियाओं ने पुलिस की आँखों में धूल झोंके के लिए शराब के कार्टून को भैसों की बोरी से ढक रखा था।
पूर्णिया के वायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है । वही मौके से 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल वायसी पुलिस ने संदेह के आधार पर एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक और उपचालक ट्रक को बीच सड़क पर रोककर ही खेतों की ओर भागने लगा।
पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया और जब ट्रक की तलाशी की गई तो ट्रक में भूसा से भरे बोरे के नीचे से दो सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। जब्त शराब जिसकी मात्रा 18 सौ लीटर है , बताया जा रहा है कि तस्करी के लिए शराब मोतिहारी ले जाया जा रहा था ।
फिलहाल पुलिस शराब और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई है । सभी आरोपियों को जेल भेजने की कारवाई में जुट गई है ।