पूजा पाठ करना ही ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा नहीं : बारापलासी दुर्गा मंदिर में विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा ईश्वर के प्रति दिखा आस्था, जानें खास बात

Edited By:  |
Reported By:
puja path karna hi ishwar ke prati sachi shradh nahi puja path karna hi ishwar ke prati sachi shradh nahi

दुमका : खबर है दुमका की जहां जामा विधानसभा क्षेत्र के बारापलासी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा मंदिर की सफाई किया जाता है. कहीं ना कहीं ये व्यक्ति इस समाज के लिए एक मिसाल हैं. स्थानीय लोग इनकी कामों को काफी सराहना कर रहे हैं. यही नहीं लोग इनकी कामों को देखकर भगवान के प्रति इनकी आस्था देख रहे हैं. दुमका जिला से यह तस्वीर एक अच्छा मैसेज देने का काम कर रही है.


बताया जा रहा है कि मो० समीम नामक व्यक्ति प्रतिदिन सुबह उठकर जामा के बारापलासी दुर्गा मंदिर की साफ सफाई करते हैं. इनका कहना है कि अगर सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्य करेंगे तो कहीं ना कहीं आपको अच्छा फल मिलने की आशा रहेगी. समीम के पिता ने ही मंदिर के सफाई की शुरुआत की थी और यह परंपरा समीम भी निभाते आ रहे हैं. इनका कहना है कि श्रावण मास में हम मुफ्त में भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए अपने वाहन से आसपास की महिलाओं को ले जाते थे.


Copy