Bihar : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च, सड़क पर उतरा हिन्दू हित संघर्ष समिति, सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

Edited By:  |
Reported By:
 Protest march against attack on minorities in Bangladesh  Protest march against attack on minorities in Bangladesh

KISHANGANJ :बांग्लादेश में पुलिस और सेना के साथ-साथ उपद्रवी तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं, सिख, बौद्ध, जैन समुदाय के ऊपर लगातार हमला जारी है, जिसे लेकर सीमावर्ती किशनगंज जिले में गुरुवार को हिंदू हित संघर्ष समिति द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया।

आक्रोश मार्च शहर के धर्मगंज रेलवे फाटक के निकट स्थित श्रीविष्णु हरि राधा कृष्ण मंदिर से निकल कर गांधी चौक, डे मार्केट होते हुए समाहरणालय पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए जुलूस में शामिल लोगों द्वारा बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारी हिंदुओं पर हमला बंद करो, बांग्लादेशी पुलिस की मनमानी बंद करो जैसे नारा लगा रहे थे। जुलूस में शामिल भाजपा के पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से सनातन धर्मावलंबियों पर अत्याचार हो रहा है, उसके बाद हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि बांग्लादेश को जो पानी और बिजली सहित अन्य चीजें दी जा रही है, उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।

सिकंदर सिंह ने कहा कि अगर बांग्लादेशी शरणार्थी यहां शरण लेना चाहते हैं तो वो 2-2 कट्ठा जमीन देकर बसाने का कार्य करेंगे। वहीं, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि बांग्लादेश में सेना और पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है। इससे हम सभी आक्रोशित हैं और केंद्र सरकार मामले में हस्तक्षेप करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, यही हमारी मांग है।

वहीं, संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, विशाल कुमार उर्फ डब्बा, सुमित साहा, जय किशन प्रसाद, सुबोध महेश्वरी, केशव त्रिपाठी, संजय सिंह, संजय पासवान, चंद्र किशोर राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।