Bihar : सुपौल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Edited By:  |
Reported By:
 Protest against smart prepaid meter in Supaul  Protest against smart prepaid meter in Supaul

SUPAUL :सुपौल जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज के पास विद्युत कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ बुधवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिहार सरकार जल्द से जल्द प्रीपेड स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगाने का काम शुरू करवाए अन्यथा कांग्रेस के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन भी होगा। मौके पर कांग्रेस के सुपौल प्रभारी तारानंद सदा जिलाध्यक्ष विमल यादव, महेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे इन चोरों से जैसे नारेबाजी की गई। वहीं, एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह सुपौल जिला के कांग्रेस प्रभारी डॉ. तारानंद सादा ने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई की मार पहले से झेल ही रही थी कि अचानक मोदी जी अपने पूंजीपति मित्रों की जेब भरने के लिए स्मार्ट मीटर से लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया है।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई हैं। विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीण के साथ मनमानी की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध हो रहा है, लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन बिजली कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने सभी जिले के जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि विरोध करने वालो के खिलाफ 8.2, 8.6c के तहत आक्रामकता के साथ बल प्रयोग किया जाए और सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है। जबकि उच्चतम न्यायालय के अनुसार विभाग उपभोक्ताओं की सहमति से ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा सकता है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर योजना पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त महालूट योजना है, पूर्व में भी कई दिनों से इनके ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस इसी इसी महा घोटाला के आरोप में जेल में बंद हैं। मोदी मित्र ईडी व सीबीआई को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। बिहार जैसे पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लाएगा जाना बिहार की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है, इसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करती रहेगी।

इस मौके पर कांग्रेस के रमेश प्रसाद यादव, नरेश कुमार मिश्र, मो. अबुल कैश, सूर्य नारायण मेहता, अनोखा देवी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, जयप्रकाश चौधरी, शिवनंदन यादव, महेश यादव, जमील अनवर, मनोज कुमार, अंकित झा, श्याम भगत, कौशल यादव, जगदीश विश्वास, मौ. जिब्राइल, पप्पू कुमार, मो.. यूनुस, लक्ष्मी सरदार, महेंद्र चौधरी, अबुल हसन, परमानंद यादव , तारानंद यादव, अरविंद मिश्रा, मो. जलालुद्दीन, मो. यकीम, मनोज पाण्डेय, सूरत लाल यादव , मो. इदरीश, दिगंबर झा, पीतांबर पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।