Bihar News : सुपौल में स्मार्ट मीटर का विरोध, RJD ने आक्रोश मार्च निकाल कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन
SUPAUL : सुपौल में एक बार फिर बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। आक्रोश मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं का हुजूम समाहरणालय गेट के पास पहुंचा, जहां आरजेडी नेता अनोज आर्य उर्फ लव यादव की कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और जमकर बवाल काटा।
आक्रोश मार्च सुपौल शहर के गांधी मैदान से निकलकर शहर भ्रमण करते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा था, जहां विरोध-प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल के नाम सुपौल डीएम को 9 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा कुछ निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को हटाए, उपभोक्ताओं को अनाफ-शनाप बिजली बिल भेजकर बिजली कार्यालयों का चक्कर लगवाना बंद करें। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जगह पुराना पारंपरिक मीटर लगवाने का काम करें। किसान गरीब मजदूर और मध्यवर्ग के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री करें।
स्मार्ट मीटर लगाने में हुए घोटाले की उच्चस्तरीय कमिटी से जांच होनी चाहिए। स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वालों पर मुकदमा करना एवं डराना बंद करें। स्मार्ट मीटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद करें। किसी भी उपभोक्ता की शिकायत पर सप्ताह भर के अंदर बिजली बिल सुधार करें। घोटाले और भष्टाचार का कीर्तिमान रचने वाले स्मार्ट मीटर को जबरन लगाना तुरंत बंद करें।