JHARKHAND NEWS : जियाडा के अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध, युवा संगठन ने की आलोचना
आदित्यपुर (सारायकेला): आदित्यपुर युवा संगठन ने जियाडा द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया है। संगठन के सदस्य राम हांसदा और रविंद्र बास्के ने इस कार्रवाई को गरीब और मूलवासी विरोधी करार दिया है।
आज एक प्रेसवार्ता के दौरान संगठन के राम हांसदा ने जियाडा के इस अभियान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जियाडा ने वर्षों पहले उद्योग स्थापना के लिए जिन भूखंडों का आवंटन किया था, उन भूखंडों का आवंटन अब रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि कई वर्षों के बावजूद वहां उद्योग स्थापित नहीं हो पाए हैं और न ही उत्पादन कार्य शुरू हुआ है।
राम हांसदा ने यह भी आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र में 200 से अधिक बंद उद्योग पड़े हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा। उन्होंने आरटीआई के तहत जियाडा से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि इन बंद उद्योगों को खाली कराकर नए आवंटन किए जाने चाहिए।
संगठन ने यह भी मांग की है कि औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे कई वर्षों से गुजर बसर कर रहे दुकानदारों को जियाडा द्वारा उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था की जाए। अगर जियाडा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
युवा संगठन ने घोषणा की कि जल्द ही इस अभियान के विरोध की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम किस्कु, अनिल सोरेन, बबलू प्रधान, राजाराम महतो, राजू सिंह और दीपक महतो समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।