Bihar : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, सुपौल के सिमराही बाजार में सर्व सनातन समाज ने जताया विरोध
SUPAUL :सुपौल के नगर पंचायत सिमराही में सर्व सनातन समाज के बैनर तले बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी, राघोपुर के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन में बांग्लादेश में हाल के दिनों में कट्टरपंथी समूहों द्वारा अल्पसंख्यकों पर की जा रही हिंसा, हत्या, बलात्कार और धार्मिक उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा की गई। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की सरकार और एजेंसियों पर कट्टरपंथियों पर नियंत्रण पाने में विफल रहने का आरोप लगाया।
ज्ञापन में बताया गया कि वहां धार्मिक आधार पर सरकारी अधिकारियों और शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साथ ही, विरोध करने वालों को बलपूर्वक दबाया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इसे अन्यायपूर्ण बताया गया।
सर्व सनातन समाज ने भारत सरकार से इस धार्मिक उत्पीड़न पर हस्तक्षेप करने और संत चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई की मांग की। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की।
मौके पर आरएसएस के जिला प्रचारक राहुल जी, खंड कार्यवाह ललित कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, उमेश गुप्ता, अमरजीत साह, राधेश्याम भगत, मयंक गुप्ता, निर्मल स्वर्णकार, अभिनन्दन दास, प्रशांत आयुष वर्मा, दिलीप पूर्वे, मयंक वर्मा, संत बॉन दास, उमेश पोद्दार, गौतम चौधरी, रामचंद भगत, दीपक राउत सहित कई लोग मौजूद थे।