स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 : रांची में अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और RKDF विवि की ओर से आयोजन

Edited By:  |
 Program under Cleanliness is Service Campaign in Ranchi  Program under Cleanliness is Service Campaign in Ranchi

रांची : भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और RKDF विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग की ओर से 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समुदाय में स्वच्छता के महत्व को समझाना था. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज चटर्जी ने की. उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे हम सभी अपने छोटे-छोटे प्रयासों से देश को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं।

पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की प्रतिनिधि देविका मंडल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज के समग्र विकास का आधार है. हम सभी को मिलकर एक साफ और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए. इस मौके पर विभाग के सभी छात्रों, शिक्षक और कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया. इसके बाद, छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिसमें परिसर की सफाई और स्वच्छता से संबंधित जागरूकता सत्र शामिल थे.

देविका मंडल ने पर्यटन मंत्रालय के "देखो अपना देश" कार्यक्रम के बारे में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी... उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों को पहचानने और उनकी महत्ता को समझने के लिए आयोजित किया जाता है. छात्रों को इस पहल के तहत यात्रा करने और अपने देश की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए प्रेरित किया गया. इस प्रकार, RKDF विश्वविद्यालय ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के माध्यम से एक साफ और हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. चटर्जी और कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडेय ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के प्रयासों को नियमित रूप से जारी रखने का आग्रह किया.

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अंकित प्रकाश, शमीक चटर्जी और आलोक कुमार, सहायक प्रोफेसर, होटल प्रबंधन विभाग का विशेष सहयोग रहा.