Bihar : स्व. रमेश चंद्र मिश्र की याद में “जीवनोत्सव - स्मृति तर्पण” कार्यक्रम का आयोजन, देश-विदेश से आए लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
Program organized in memory of Ramesh Chandra Mishra Program organized in memory of Ramesh Chandra Mishra

PURNIA :सब हिमालयन रिसर्च इंस्टीट्यूट, पूर्णिया द्वारा स्व. रमेश चंद्र मिश्र के पावन स्मृति में “जीवनोत्सव - स्मृति तर्पण” कार्यक्रम का आयोजन विद्या विहार आवासीय विद्यालय (वीवीआरएस), परोरा के प्रांगण में अवस्थित रविवंश नारायण स्मारक सभागार में किया गया।

इसमें देश-विदेश से रमेश बाबू के कई चाहने वाले पूर्णिया और उसके आसपास के कई गणमान्य लोग, विद्या विहार, श्री एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल परिवार के सभी सदस्यों ने भाग लिया। रमेश जी के परिवार से उनकी सुपुत्री एवं दामाद और दोनों ही सुपुत्र क्रमशः महालक्ष्मी जी, डॉ. बिमल, इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र, इंजीनियर ब्रजेश चंद्र मिश्र एवं पोते-पोती, नातियों और अन्य संबंधी गण मौजूद थे।

यह प्रोग्राम एक ही समय में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों ही मोड में किया गया। इसका फेसबुक एवं यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। इसके बाद सुप्रिया मिश्र ने रमेश जी को एक निर्गुण गाने के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद श्री के सहायक निदेशक, डॉ रमन ने सर्वप्रिय रमेश बाबू के जीवन और उपलब्धियों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया। उसके बाद रमेश जी के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाया गया। स्मृति तर्पण सत्र में कई गणमान्य अतिथियों ने जैसे की प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, डॉ पीसी झा, प्रो. मणिन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ. चंद्रेश्वर खान, डॉ. रंजीत पॉल, प्रो. एसएल वर्मा, डॉ. उषा शरण, वीएन रॉय, शरतचंद्र पाण्डेय, राहुल शांडिल्य, निखिल रंजन, प्रीति पाण्डेय, संतोष मिश्र, शशिधर मिश्र, ओम प्रकाश जी, मिहिर जी और बजरंग जी इत्यादि ने रमेश बाबू के साथ अपने विशेष क्षणों और स्मृतियों को साझा किया।

सभी लोगों ने स्वर्गीय रमेश जी के आदर्शों पर चल कर उनके भविष्य की योजनाओं को मूर्त रूप देने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। डॉ. रमन ने इस प्रोग्राम का सफल संचालन किया। अंत में डॉ. गोपाल झा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के समापन के बाद रात्रि भोज में सब लोग सम्मलित हुए।