Bihar News : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

Edited By:  |
Procession-e-Mohammadi taken out on Jashn-e-Eid Miladunnabi Procession-e-Mohammadi taken out on Jashn-e-Eid Miladunnabi

बिहार:- कटिहार जिला कटिहार जिला सीरत कमिटी की ओर से शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया की ओर से शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया । यह जुलूस कटिहार के डीएस कॉलेज से शुरु होकर महमूद चौक, हरिगंज चौक, दौलतराम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, गर्ल्स स्कूल रोड और बाटा चौक होते हुए शहीद चौक से गुजरकर नगर भवन पहुंचा, जहां यह एक भव्य जनसभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।


इस मौके पर सीरत कमिटी के अध्यक्ष मौलाना हसन और सचिव मौलाना मुख्तार आलम ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जुलूसे मोहम्मदी शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा, एसपी शिखर चौधरी, एसडीएम और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम का सहयोग मिला, जिसकी वजह से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की सफलता में सीरत कमिटी के संरक्षक मंडल और सदस्यों का भी अहम योगदान रहा । इनमें मो.जाहिद, फैज आलम मुन्ना, नौशाद आलम,अरमान मंजर राणा और हबीबुर्रहमान सहित कई लोगों की सक्रिय भूमिका रही। जुलूस के दौरान सुरक्षा को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी और पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे ।