PM MODI VISIT : प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने की उम्मीद

Edited By:  |
Prime Minister Modi leaves for two-day visit to Kuwait, hopes to further strengthen historical relations Prime Minister Modi leaves for two-day visit to Kuwait, hopes to further strengthen historical relations

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह कुवैत का पहला भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा होगा, जो 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौरे के 43 साल बाद हो रहा है।दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस दौरे की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, "यह दौरा भारत-कुवैत के ऐतिहासिक रिश्तों को और गहरा करेगा। मैं कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूँ।" प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि इस शाम वे भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे और अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।यह दौरा भारतीय राजनेताओं के लिए कुवैत की ओर से एक महत्वपूर्ण यात्रा मानी जा रही है, जो 2009 में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के दौरे के बाद से सबसे अहम कुवैती दौरा है।