कमलेश कुमार की रिमांड अवधी पूरा : रांची PMLA की विशेष कोर्ट में किया गया पेश, भेजा गया होटवार जेल

Edited By:  |
Presented in the special court of Ranchi PMLA Presented in the special court of Ranchi PMLA

रांची :पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश कुमार की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एजेंसी ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में उसे पेश किया. जिसके कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया है. ED ने रिमांड अवधि के दौरान उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की है.

बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने पिछले महीने कमलेश के घर पर छापेमारी की थी. जिसमें उसके घर से एक करोड़ रूपये कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे. ED की पूछताछ के बाद में कमलेश को गिरफ्तार किया था.