देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी : कांवरिया पथ का खस्ता हाल, जर्जर रास्ता और कीचड़नुमा पथ से परेशान भक्त


देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। वही इसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन विभागीय अधिकारियों के साथ कई बैठक कर चुकी है,और कई टेंडर भी निकाला जा चुका है। बावजूद अभी तक किसी भी विभाग के द्बारा कावरियां पथ पर कोई कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है। जिसके कारण कांवरिया पथ का हाल काफी खस्ता बना हुआ है।
कावरियां पथ का रास्ता काफी कीचड़नुमा और जर्जर हो गया है। जिससे सालों भर सुल्तानगंज से जलभरकर बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले कई कावरियां भक्तों को पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही जर्जर नाला और कीचड़नुमा कावरिया पथ के रास्ते से स्थानीय लोग और राहगीरों को भी गुजरना मुश्किल हो रही है। कवारिया भक्त और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कावरियां पथ, शौचालय, चापानल सहित अन्य व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है।