प्रशिक्षु आरक्षियों का बढ़ा हौसला : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पलामू के लेस्लीगंज में आईआरबी जवानों के पारण परेड में हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
prashichhu aaraxion ka barha hausala  prashichhu aaraxion ka barha hausala

पलामू:आज पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8ग्राउंड में इंडियन रिजर्व बलाटियन-10के प्रशिक्षु आरक्षियों का पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,गृह सचिव राजीव अरूण एक्का,डीजीपी नीरज सिन्हा,डीजी अनुराग गुप्ता,आईजी प्रिया दूबे समेत पलामू रेंज के वरीय अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षु आरक्षियों का हौसला बढ़ाया.

इस पारण परेड में372पुरूष एवं182महिला आऱक्षी शामिल हुए जो आज से सरकार का अंग बने. इसके साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने वृक्षारोपण किया और प्रशिक्षु आरक्षियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचाईं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि-नए आरक्षियों के मानव बल में जु़ड़ने से अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने जैप-8परिसर में300जवानों की क्षमता वाले3नए बैरक निर्माण एवं जलापूर्ति के लिए वाटर टैंक निर्माण के लिए घोषणा की.


Copy