प्रशांत किशोर का बिहारवासियों से वादा : कहा : सालभर में रोकेंगे पलायन, सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Edited By:  |
Reported By:
Prashant Kishore promise to the people of Bihar Prashant Kishore promise to the people of Bihar

SUPAUL : जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने आज सुपौल की जनता के सामने बड़ा ऐलान किया और कहा कि एक साल और...उसके बाद आपको अपने बेटे, पति, भाई को मज़दूरी करने के लिए दिल्ली मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही कम-से-कम 10-12 हजार का स्वरोजगार उपलब्ध हो, जिससे उसको अपने परिवार को छोड़कर दूसरे राज्य में मजबूरी में मज़दूरी करने नहीं जाना पड़े।

प्रशांत किशोर का बिहारवासियों से वादा

इसी के साथ 15 साल से कम उम्र के बच्चो की पूरी पढ़ाई का खर्च, जिसमें उनकी किताबों से लेकर विद्यालय के कपड़े सब कुछ बिहार के बच्चों के लिए मुफ्त कर दी जाएगी। इसके साथ ही यह व्यवस्था केवल सरकारी स्कूलों में ही नहीं बल्कि सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी। प्राइवेट स्कूल में भी 15 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार देगी। ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि आपको हर महीने कम से कम 2000 रुपए की पेंशन मिले।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज सुपौल प्रखंड के चैनसिंह पट्टी से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की और महुआ, डभारी, बैरिया, परसा, पिपरा खुर्द आदि जगहों पर जन सभा को संबोधित करते हुए रात्रि विश्राम के लिए नगर परिषद सुपौल स्थित विलियम्स मैदान में बने जन सुराज कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया।

"टी विद पीके" कार्यक्रम आयोजित

इसी के साथ डभारी स्थित दुर्गा मंदिर पर "टी विद पीके" कार्यक्रम आयोजित किया गया। कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखने को मिली।