'नीतीश चाचा को ऐसा साफ करेंगे कि...' : प्रशांत किशोर का CM नीतीश पर किया तीखा प्रहार, कहा : थक गया है चाचा का शरीर और दिमाग....

Edited By:  |
Reported By:
Prashant Kishore made a sharp attack on CM Nitish Prashant Kishore made a sharp attack on CM Nitish

PATNA :जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के बार-बार राजनीतिक पाला बदलने और सत्ता से चिपके रहने की मानसिकता पर कटाक्ष किया और कहा कि नीतीश चाचा का हाल कुछ ऐसा है कि शरीर थक गया है, दिमाग काम नहीं कर रहा लेकिन कुर्सी नहीं जाना चाहिए।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी कुर्सी दे तो ठीक है, नहीं तो लालटेन से ही अपना काम चलाएंगे क्यों कि चाचा को किसी भी तरह से कुर्सी चाहिए।

नीतीश चाचा को ऐसा साफ करेंगे कि ....

इस विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को संकल्प लेना है कि चाचा को ऐसा साफ करेंगे – ऐसा पोछा लगाएंगे कि चाचा न तो लालटेन पर लटक पाएंगे और न ही कमल पर बैठ पाएंगे। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जितना भी जदयू वाला सीट है, वहां खाता नहीं खुलना चाहिए अगर जदयू को एक भी सीट मिल गई तो चाचा कहीं न कहीं लटक ही जाएंगे। अगर जनता तीर पर बटन दबाती है तो अगले 5 वर्ष तक तीर बहुत चुभेगा।