Bihar Politics : '2025 में आरजेडी नहीं है कोई फैक्टर', प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, कहा : जनसुराज और NDA का होगा मुख्य मुकाबला

Edited By:  |
Reported By:
 Prashant Kishore big claim regarding Bihar assembly elections  Prashant Kishore big claim regarding Bihar assembly elections

JAMUI :प्रशांत किशोर ने जमुई में बड़ा दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी को नकार देगी। साथ ही जेडीयू के बारे में कहा कि 2025 में नीतीश बाबू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी। प्रशांत किशोर ने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश अकेले लड़े या भाजपा–आरजेडी के साथ..जनता 20 सीट भी नहीं देने वाली।

प्रशांत किशोर का बड़ा दावा

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि साल 2015 में तो हमने कंधा लगाया था और मदद की थी तो महागठबंधन की सरकार बन गई थी। फिर 2020 में 42 सीट आया था लेकिन इस बार परिणाम बिल्कुल विपरित होगा और इस बार जनता आरजेडी और जेडीयू को उखाड़ फेंकेगी।

प्रशांत किशोर ने आगे आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी को पत्र निकालकर अपने लोगों को रोकना पड़ रहा है। पत्र में कहा जा रहा है कि लालू जी के विचारों का सम्मान करते हैं तो पार्टी छोड़कर नहीं जाइए। इसका मतलब क्या हुआ, अब आरजेडी के नेता तेजस्वी के नाम पर रुकने नहीं वाले हैं। पत्र निकालकर आरजेडी वाले अपने नेता को रोक रहे हैं।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी 2025 में कोई फैक्टर ही नहीं हैं लिहाजा 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला जन सुराज और NDA के बीच होने वाला है।

(जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट)