TRAIN हादसा के बहाने राजनीति.. : प्रशांत किशोर का सवाल... 26 MP वाला गुजरात फैक्ट्री मालिक और 40 MP वाला बिहार मजदूर स्टेट क्यों ..
DESK:-बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर बिहार समेत पूरे देश में नेता एवं मंत्रियों की बयानबाजी जारी है.इस कड़ी में चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार एवं केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला किया है...
प्रशांत किशोर ने कहा कि रेल हादसे में बिहार के कई मजूदरों की जान चली गयी जबकि कई घायल हैं..उन्हौने राजनीतिक नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि
बिहार के लड़के भारत में मजदूरी करने के लिए ही पैदा नहीं हुए हैं. 26 सांसदो (MP) वाला राज्य है गुजरात, वहां का आदमी बन गया फैक्ट्री का मालिक और 40 सांसदों (MP) का राज्य है बिहार, हमारे बच्चे मजदूर बन गए हैं।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मेरा सपना है कि अपने जीवन काल में गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र से अगर बिहार में नौकरी-रोजगार के लिए आएं, तब मानेंगे कि बिहार विकास कर रहा है। हम बिहार के लोग बेवकूफ नहीं हैं। यहां की व्यवस्था ने हमें बेवकूफ बनाकर रखा है।